¡Sorpréndeme!

Cyclone Fengal Update:Tamilnadu में Fengal का असर,भारी बारिश से बिगड़े हालात | वनइंडिया हिंदी

2024-12-02 18 Dailymotion

तमिलनाडु(Tamilnadu) में चक्रवाती तूफान 'फेंगल'(Fengal) का असर दिख रहा है..यहां कई जगहों पर भारी बारिश हुई है..इसकी वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। 'फेंगल' (Fengal) की वजह से निचले इलाकाों में जलजमाव की स्थिति बन गई वहीं कई घरों में भी पानी घुस गया। आपको बता दें कि फेंगल(Fengal) की वजह से हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है और लोगों को आवाजाही में भी भारी परेशानी हो रही है। तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई (Thiruvanammalai)और कृष्णागिरी(Krishnagiri) इलाकों में जमकर बारिश हुई है।


#Cyclonefengal #fengalcycloneintamilnadu #fengalcycloneinPuducherry #IMD #Cyclonefengalvideo #Cyclonefengalnews
~CO.360~ED.108~HT.334~